गैजेट

AIWA के स्पीकर्स और ईयरफोन्स को खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा है 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

AIWA ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) को ध्यान में रखकर अपने ईयरफोन्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक इस दौरान कंपनी के लगभग सभी प्रीमियम प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Jan 22, 2022 / 10:56 am

Ajay Verma

aiwa

भारत इस बार 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मनाने जा रहा है। इस खास अवसर को ध्यान में रखकर ऑडियो कंपनी AIWA ने म्यूजिक लवर्स के लिए अपने प्रीमियम स्पीकर्स और ईयरफोन्स पर खास ऑफर्स देने का एलान किया है। इन ऑफर्स के तहत ग्राहक कंपनी के शानदार प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर खरीद पाएंगे। चलिए जानते हैं स्पीकर और ईयरफोन्स पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से…


AIWA SB-X350J Portable Bluetooth Speaker: इस स्पीकर की असल कीमत 17,990 रुपये है, लेकिन इसे केवल 12,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस पर 28 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया है। अब इस स्पीकर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा स्पीकर में बास रेडिएटर, 40 एमएम के एक्टिव ऑडियो ड्राइवर्स और पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 5 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही इसमें एलईडी बैटरी डिस्प्ले, कंट्रोल पैनल और 3.5 एमएम का ऑक्स दिया गया है।

इस स्पीकर को अमेजन से केवल 10,316 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : क्या है iSIM टेक्नोलॉजी, इसके आने से क्या होंगे फायदे और कैसे बदल जाएगा सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका

AIWA SB-X350A Portable Bluetooth Speaker: इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। सेल के दौरान इस स्पीकर को केवल 15,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो ये स्पीकर आपके लिए एकदम ठीक है। इस स्पीकर की बॉडी में एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किा गया है। स्पीकर बास रेडिएटर्स के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 40 वॉट की पावर दी गई है। इतना ही नहीं आपको स्पीकर में पावरफुल ड्राइवर्स का सपोर्ट मिलेगा।

इस स्पीकर को अमेजन से 12,626 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

AIWA AT-X80FANC Active Noise Cancellation, True wireless earbuds: इस ईयरफोन की एमआरपी 13,500 रुपये है। 41 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ स्पीकर को 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। ये ईयरफोन्स शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलवा ईयरफोन में दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का प्लैकबैग टाइम देती है। इस ईयरफोन को चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है। वहीं, ये ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इस ईयरफोन को अमेजन से 4,941 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

AIWA AT-X80E True Wireless Stereo Earphones: इस ईयरफोन की कीमत 3,350 रुपये है। सेल के दौरान ईयरफोन को 1,999 रुपये (40 प्रतिशत डिस्काउंट) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस ईयरफोन में इन-बिल्ट माइक और एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूजर्स को ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इस ईयरफोन में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है। ये ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इस ईयरफोन को अमेजन से 1,235 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Vivo Y21A: वीवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी एचडी प्लस स्क्रीन

AIWA ESBT 460 Quad Driver Neckband: इस नेकबैंड ईयरफोन पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इस ईयरफोन को 4999 रुपये की बजाय 2999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस ईयरफोन में 8 एमएम के स्पीकर ड्राइवर और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को ईयरफोन में हाईपर बास और हैप्टिक वाइब्रेशन के साथ सॉफ्ट मल्टी-फंक्शन बटन का सपोर्ट मिलेगा। अब बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप देती है।

इस ईयरफोन को अमेजन से 1,852 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / AIWA के स्पीकर्स और ईयरफोन्स को खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा है 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.