गैजेट

Amazon और Netflix को टक्कर देने के लिए Reliance Jio करने वाला है ये बड़ा धमाका, मिलेगा फायदा

कंपनी जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने वाली है, जिसमें वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में बनाई जाएंगी।

Jul 26, 2018 / 06:33 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में मिली कामयाबी के बाद रिलायंस जियो अब वीडियो स्ट्रिमिंग के बाजार में उतरने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने वाली है, जिसमें वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में बनाई जाएंगी। वहीं, हाल में ही रिलायंस जियो नेे ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगा फाइबर की भी घोषणा की है।
यह भी पढ़ें
Vodafone का बम्पर ऑफर, मात्र 47 रुपये में पूरे महीने कीजिए अनलिमिटेड कालिंग

नेटफ्लिक्स और अमेज़न को मिलेगी कड़ी टक्कर

रिपोर्ट की माने तो रिलायंस जियो ने ये फैसला भारत में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता को देेखते हुए लिया है। इसके लिए कंपनी इंडस्ट्री केे बड़े राइटर्स और कंटेंट तैयार करने वालों की भर्ती कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
जियो गीगा फाइबर

यह भी पढ़ें
कम कीमत के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G6 Plus, देखें फीचर्स

जियो गीगा फाइबर की बात करें तो 41वीं सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने इस सर्विस को 1100 शहरों में शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि, कहा ये जा रहा है कि पहले चरण में ये सर्विस सिर्फ 15 से 20 शहरों में ही शुरू की जा सकती है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा था कि इस सर्विस का इंस्टॉलेशन पहले उन्हीं शहरों में किया जाएगा, जहां से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन आएंगे। आपको बता दें, जियो गीगा फाइबर सर्विस के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसके लिए यूज़र्स को My Jio App औरJio.com सेे रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही इसकी बुकिंग और इंस्टॉलेशन की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: Samsung स्नार्टफोन्स पर मिल रही 10 हजार की भारी छूट, सिर्फ 4 दिनों का है मौका

यह भी पढ़ेें: Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, बेहतरीन कैमरे के साथ मिल रहा बंपर ऑफर

Hindi News / Gadgets / Amazon और Netflix को टक्कर देने के लिए Reliance Jio करने वाला है ये बड़ा धमाका, मिलेगा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.