scriptयहां देखिए Jio के बेहद सस्ते Prepaid प्लान की पूरी लिस्ट, आप कौन सा पैक लेंगे | Reliance Jio Prepaid plan list | Patrika News
गैजेट

यहां देखिए Jio के बेहद सस्ते Prepaid प्लान की पूरी लिस्ट, आप कौन सा पैक लेंगे

आज हमको Jio प्री-पैड के सभी पैक की जानकारी देंगे, जिसमें 149, 198, 299, 349, 398, 399,448, 449,498 रुपए के कीमत वाले प्लान शामिल हैं।

May 29, 2018 / 03:24 pm

Pratima Tripathi

jio

यहां देखिए Jio के बेहद सस्ते Prepaid प्लान की पूरी लिस्ट, आप कौन सा पैक लेंगे

नई दिल्ली: Reliance Jio के टेलीकॉम बाजार में आ जाने के बाद से सभी टेलीकॉम कंपनियों में डेटा वार शुरू हो गया है। ऐसे में कई Jio ग्राहक भी परेशान हो गए हैं कि आखिर Jio का कौन सा प्लान उनके लिए सबसे बेहतर होगा, जिसे वो इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में Jio यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हमको Jio प्री-पैड के सभी पैक की जानकारी देंगे। Jio के इन पैक की कीमत 149, 198, 299, 349, 398, 399,448, 449,498 रुपए है।
Jio Prepaid Plan Rs. 149

इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल रही है और प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं अनलिमिडेट वॉयस कॉल और 100 मैसेज दिया जा रहा है।
Jio Prepaid plan Rs. 198

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 56 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 2जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।
Jio prepaid plan Rs. 299

इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल रही है और प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं अनलिमिडेट वॉयस कॉल और 100 मैसेज दिया जा रहा है।
Jio prepaid plan Rs. 349

इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैधता मिल रही है, जिसमें यूजर्स को 4G 105GB डेटा दिया जा रहा है और प्रतिदिन यूजर 1.5जीबी डेटा का लाभ ले सकते हैं। वहीं अनलिमिडेट वॉयस कॉल और 100 मैसेज दिया जा रहा है।
Jio Prepaid plan Rs. 398

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 140 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 70 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 2जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।
Jio Prepaid plan Rs. 399
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 126 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 1.5 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।
Jio Prepaid plan Rs. 448

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 168 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।
Jio Prepaid plan Rs. 449

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 136 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 91 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 1.5 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।
Jio Prepaid plan Rs. 498
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 182जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 91 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 2जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।

Hindi News / Gadgets / यहां देखिए Jio के बेहद सस्ते Prepaid प्लान की पूरी लिस्ट, आप कौन सा पैक लेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो