कंपनी का यह ऑफर केवल रीफर्बिश्ड 4 जी स्मार्टफोन के लिए है। वहीं, यह ऑफर केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध हैं जिन्हें 29 नवंबर 2017 से लेकर 25 फरवरी 2018 के बीच खरीदा गया है। इन स्मार्टफोन्स को खरीदने से पहले आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह फोन क्विकर एश्योर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है कि नहीं। अगर आपके पास पहले से जियो का कनेक्शन है तो आप नया कनेक्शन लेकर इस कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
स्मार्टफोन खरीदने के बाद ग्राहकों को उसे जियो नेटवर्स पर ऐक्टिवेट करना होगा और उसके बाद198 रुपये या 299 रुपये के प्लान से रीचार्ज करना होगा। 198 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2जीबी 4जी डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। दूसरे 299 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अगर इन दोनों में से किसी भी प्लान से ग्राहक अपना नंबर रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक My Jio ऐप के जरिए उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा।