गैजेट

Jio को दिया यूजर्स ने ये बड़ा तोहफा, Airtel को इस मामले में पछाड़ा

Reliance Jio के चाहे वाली की कमी नहीं है और यहीं वजह है कि फरवरी के महीने में Jio से 80 लाख 74 हजार नए यूजर्स जुड़े हैं।

Apr 24, 2018 / 04:40 pm

Vineeta Vashisth

नई दिल्ली: Reliance Jio के चाहे वाली की कमी नहीं है और यही वजह है कि हर दिन उसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के महीने में Jio से 80 लाख 74 हजार नए यूजर्स जुड़े हैं। इसे साथ ही कंपनी का शेयर मार्केट 15 फीसदी के आंकड़े को पार कर दिया है। इसकी जानकारी टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने दी।
यह भी पढ़ें

Huawei P20 pro और P20 lite भारत में हुआ लॉन्च, 40 MP के 4 कैमरे के साथ मिल रहें ये दमदार फीचर

ट्राई ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि जियो से 80 लाख 74 हजार नए यूजर्स फरवरी में जुड़े है, जबकि Airtel के 40 लाख 10 हजार, Idea के 40 लाख 40 हजार और Vodafone के 30 लाख 20 हजार नए ग्राहक बने हैं। साथ ही ट्राई ने बताया कि Jio का कुल मार्केट शेयर 15.31 फीसदी पर पहुंच गया, जो जनवरी के महीने में 14.62 फीसदी रहा था।हालांकि Airtel 29.6 करोड़ के कस्टमर बेस के साथ पहले नंबर पर है और Vodafone 21.7 करोड़ के कस्टमर बेस के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि Idea तीसरे नंबर पर 20.2 करोड़ कस्टमर्स के साथ है। वहीं Reliance Jio 17.7 करोड़ के कस्टमर बेस के साथ बाजार में चौथ नंबर पर है।
यह भी पढ़ें

Smartphone खराब होने से हैं परेशान तो ये ऐप करेगा आपकी मदद

गौरतलब है कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमें भारत में 4G और 3G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 9.31 Mbps के साथ नंबर वन पर रहा, जबकि आईडिया 7.27 Mbps स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर और वोडाफोन 6.98 Mbps के साथ तीन स्थान पर था। वहीं इस मामले में जियो 5.13 Mbps के साथ चौथे नंबर पर जगह बनायी थी।
हालांकि ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो एवरेज डाउनलोड स्पीड में नंबर वन रहा है। गौरतलब है कि देश के सबसे ज्यादा हिस्सों में जियो के 4G यूजर्स हैं। वही रिपोर्ट की मानें तो, 4G एक्सेस और एवलेबिलिटी के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है। जियो की 4G LTE की एवलेबिलिटी 96.4% है और एयरटेल की 66.8% वोडाफोन 68.8% और आईडिया 68.1% के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Jio को दिया यूजर्स ने ये बड़ा तोहफा, Airtel को इस मामले में पछाड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.