script100 फिटनेस मोड्स और हार्ट-ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च हुई Redmi Watch 2 Lite, कीमत 5000 रुपये से कम | Redmi Watch 2 Lite launched with 100 fitness modes price under 5000 | Patrika News
गैजेट

100 फिटनेस मोड्स और हार्ट-ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च हुई Redmi Watch 2 Lite, कीमत 5000 रुपये से कम

Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच की कीमत 5000 रुपये से कम है। इस स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी।

Mar 09, 2022 / 03:41 pm

Ajay Verma

redmi_watch_2_lite.jpg

Redmi Watch 2 Lite

Xiaomi की नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स की फिटनेस के लिए 100 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को दमदार बैटरी से लेकर हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन तक मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, शाओमी की नई स्मार्टवॉच रियलमी, जूक और न्वाइज जैसी कंपनियों की वॉच को कड़ी टक्कर देगी।

Redmi Watch 2 Lite की कीमत :

शाओमी ने रेडमी वॉच 2 लाइट की कीमत 4,999 रुपये रखी है। इस वॉच की सेल 15 मार्च से शुरू होगी और इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Redmi Watch 2 Lite की स्पेसिफिकेशन :

रेडमी वॉच 2 लाइट स्मार्टवॉच का डिजाइन पुरानी शाओमी की वॉच से मिलता-जुलता है। इस वॉच में 1.55 इंच का चौकोर शेप में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके कॉर्नर राउंड है। इसमें 100 फिटनेस मोड्स मिलेंगे, जिनके जरिए यूजर्स अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकेंगे। वहीं, इस वॉच का वजन 35 ग्राम है।

रेडमी वॉच 2 लाइट स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम है। इस वॉच में अलग से 17 प्रोफेशनल मोड्स दिए गए हैं। इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Jio ने पहली बार इन दो नए Prepaid Plans में शामिल की यह सुविधा, जानिये

बैटरी :

कंपनी ने रेडमी वॉच 2 लाइट स्मार्टवॉच में 262 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप प्रदान करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। यह वॉच लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Hindi News / Gadgets / 100 फिटनेस मोड्स और हार्ट-ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च हुई Redmi Watch 2 Lite, कीमत 5000 रुपये से कम

ट्रेंडिंग वीडियो