गैजेट

Redmi Note 12 5G भारत में हुआ लॉन्च, स्मूथ डिस्प्ले के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

Xiaomi ने साल की शुरुआत में Redmi Note 12 series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi Note 12, Redmi Note 12 pro, Redmi Note 12 pro plus को लॉन्च किया है। बजट सेगमेंट से लेकर कंपनी ने मिड रेंज ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। सबसे पहले बात करते हैं Redmi Note 12 5G के बारे में.. जोकि एक बजट फोन है। जिन ग्राहकों का बजट 15000 से 20,000 रुपये तक है ऐसे ही ग्राहकों के लिए इस फोन को डिजाइन किया गया है।आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे बारे में…

Jan 06, 2023 / 01:21 pm

Bani Kalra

कीमत

Redmi Note 12 5G दो स्टोरेज में है। इसके 4GB RAM + 128GB बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप 6GB RAM + 128GB की कीमत 19,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 11 जनवरी दिन के 12 बजे Amazon India और Mi.com पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अब इस कीमत में ग्राहकों को कौन -कौन से फीचर्स मिल रहे हैं आइये जानते हैं…

कैमरा

Redmi Note 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दिन और रात में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है, इतना ही नहीं कम रोशिनी में भी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 हुआ लॉन्च, इसमें लगा है सबसे पावरफुल प्रोसेसर

फीचर्स

Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटक्शन है। परफॉरमेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ MIUI 13 पर काम करता है। कीमत और फीचर्स के आधार पर यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। देखना होगा ग्राहकों को यह फोन कितना पसंद आता है। आपकी इस फोन के बारे में क्या राय है हमें जरूर बताएं।

Hindi News / Gadgets / Redmi Note 12 5G भारत में हुआ लॉन्च, स्मूथ डिस्प्ले के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.