Redmi A1 में कम कीमत पर मिलेगा प्रीमियम डिजाइन
कंपनी की माइक्रोसाइट के अनुसार, Redmi A1 में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तमाल किया जाएगा जोकि यूजर्स को “क्लीन एंड्रॉइड एक्ससपीरियंस” देगा , यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। स्मार्टफोन को लेदर टेक्सचर वाले रियर पैनल को स्पोर्ट करने के लिए भी टीज किया गया है। कम कीमत में यह एक प्रीमियम फोन जैसा फील देने के लिए काफी होगा।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 4: अब तक का सबसे बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन! खरीदने से पहले जानिये 5 बड़ी बातें
Redmi A1 फीचर्स
माइक्रोसाइट के मुताबिक, नए Redmi A1 में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 3GB रैम के साथ Helio A22 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा सेंसर लगे हैं। सेफ्टी के लिए इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए इसमें एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जोकि LED लाइट के साथ आएगा। इसमें सिम कार्ड ट्रे लेफ्ट की तरफ जबकि पावर और वॉल्यूम बटन राईट की तरफ मिलेंगे। यह फोन 3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के साथ आया सकता है । ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन में 7-8 हजार रुपये की कीमत पेश किया जा सकता है।