गैजेट

Realme ने अपना पहला 10,000mAh वाला पावर बैंक किया लॉन्च, जानें कीमत

Realme का यह पावर बैंक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा
फिलहाल इस पावर बैंक को चीन में लॉन्च किया गया है

Sep 08, 2019 / 05:41 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ( Realme ) ने अपना पहला पावर बैंक चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस पावर बैंक को Realme Q स्मार्टफोन की लॉन्चिंग ईवेंट के दौरान पेश किया। यह पावर बैंक 10,000 एमएएच की लिथियम बैटरी के साथ आता है जो USB टाइप सी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Weekly Recap: JioFiber के प्लान्स से लेकर यहां जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी ख़बरें

Realme पावर बैंक कीमत और उपलब्धता

चीन में इस पावर बैंक को 99 युआन लगभग (1,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन ब्राइट येलो, फ्लैश रेड और क्लासिक ग्रे में खरीदा जा सकता है। इस पावर बैंक को चीन में 12 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Realme पावर बैंक फीचर्स

यह पावर बैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें दो पोर्ट दिए गए हैं। इनमें पहला USB टाइप सी पोर्ट और दूसरा फुल साइज USB ए पोर्ट दिया गया है। कंपनी की माने तो इस पावर बैंक से iPhone XS Max को महज 56 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं यह कुछ लैपटॉप और कम पावर वाले वियरेबल्स को भी चार्ज कर सकता है।

यह भी पढ़ें

64MP कैमरा वाले Realme XT को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा, जानें कीमत

Realme XT लॉन्चिंग तारीख

बता दें कंपनी भारत में अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme XT को 13सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपाकर्ट ( Flipkart ) और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बेचा जाएगा। यह क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप से साथ आएगा।

Hindi News / Gadgets / Realme ने अपना पहला 10,000mAh वाला पावर बैंक किया लॉन्च, जानें कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.