Weekly Recap: JioFiber के प्लान्स से लेकर यहां जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी ख़बरें
Realme पावर बैंक कीमत और उपलब्धताचीन में इस पावर बैंक को 99 युआन लगभग (1,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन ब्राइट येलो, फ्लैश रेड और क्लासिक ग्रे में खरीदा जा सकता है। इस पावर बैंक को चीन में 12 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह पावर बैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें दो पोर्ट दिए गए हैं। इनमें पहला USB टाइप सी पोर्ट और दूसरा फुल साइज USB ए पोर्ट दिया गया है। कंपनी की माने तो इस पावर बैंक से iPhone XS Max को महज 56 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं यह कुछ लैपटॉप और कम पावर वाले वियरेबल्स को भी चार्ज कर सकता है।
64MP कैमरा वाले Realme XT को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा, जानें कीमत
Realme XT लॉन्चिंग तारीखबता दें कंपनी भारत में अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme XT को 13सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपाकर्ट ( Flipkart ) और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बेचा जाएगा। यह क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप से साथ आएगा।