टीवी पैनल्स की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि ग्लोबल वेंडर्स से सप्लाई कम होने की वजह से टीवी पैनल्स की कीमतों में 200 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा क्रूड की कीमतें बढ़ने से प्लास्टिक भी महंगा हो गया है। इसी वजह से कुछ टीवी निर्माता कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में वृद्धि करने का फैसला लिया है।
वहीं नई कीमतों की बात करें तो पैनासोनिक के प्रोडक्ट्स जनवरी से 7 से 8 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। वहीं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट्स भी जनवरी से सात से आठ फीसदी तक महंगे मिलेंगे। इनमें टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स शामिल होंगे। सोनी ने फिलहाल कीमतों के बारें में कोई फैसला नहीं लिया है।
थॉमसन और कोडक के ब्रांड सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के टीवी की ओपन सेल की कीमत 200 फीसदी बढ़ चुकी है। कंपनी का कहना है कि बाजार में इसकी कमी भी है। इसी वजह से दोनों कंपनियों ने अपने एंड्रॉइड टीवी की कीमतें में 20 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें जनवरी से लागू हो जाएंगी। कंपनियों का कहना है कि कोरोना की वजह से खनन गतिविधियों में कमी आई, जिसकी वजह से जरूरी मेटल की कीमतें बढ़ गईं। इसके अलावा माल ढुलाई लगात में भी पांच से छह गुनी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में प्रोडकट्स की कीमतें बढ़ाना उनकी मजबूरी हो गई है।