गैजेट

स्मूथ डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ नया Poco X5 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! कीमत महज इतनी

Poco X5 5G: मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में नया पोको एक्स5 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जोकि कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। फोन में लगा डिस्प्ले रिच होने साथ बेहद स्मूथ भी है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स

Mar 14, 2023 / 02:18 pm

Bani Kalra

Poco X5 5G

Poco X5 5G: भारत में पोको ने अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में डिजाइन से लेकर फीचर्स का बढ़िया तालमेल देखने को मिलता है। कीमत की बात करें तो Poco X5 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है, इस फोन की पहली सेल में बैंक ऑफर सहित आप पहले वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि दूसरे वेरियंट को 18,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक कलर शामिल हैं। इस फोन की बिक्री 21 मार्च से फ्लिपकार्टपर होगी। आइये जानते हैं इस कीमत में इस फोन में क्या कुछ नया और खास आपको मिल रहा है।



Poco X5 5G के फीचर्स

Poco X5 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले रिच और कलरफुल है, ऐसे में इस फोन पर फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने में आपको मज़ा आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। Poco X5 5G का कुल वजन 189 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi, GPS और NFC मिलता है।



Poco X5 5G का कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए नए Poco X5 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोटो क्लिक करने से लेकर वीडियो मेकिंग तक के लिए आप इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महज 6000 रुपये से कम में Nokia ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन


 

Hindi News / Gadgets / स्मूथ डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ नया Poco X5 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! कीमत महज इतनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.