कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत?
Poco ने बताया कि उसका यह नया फोन भारत में नवंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया। जहां तक बात कीमत की करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।
मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए POCO C50 में MediaTek Helio G85 चिपसेट दी जा सकती है। इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mah से लेकर 6000 mAh तक की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक बजट फोन के रूप में आएगा जोकि डेली यूज़ के लिए अच्छा साबित हो सकता है। लेकिन अब देखना होगा इस फोन को किस कीमत में उतारा जायेगा।