टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी
5G सर्विस को लेकर रिलायंस Jio, Airtel ने भी अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है, लेकिन Vi यानि (वोडाफोन और आईडिया) टेलीकॉम कंपनी से इस बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है।
PM Modi देश में एक अक्टूबर को India Mobile Congress इवेंट में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही लॉन्च होने का बाद यह सेवा अभी सिर्फ कुछ ही शहरों तक सीमित रहेगी और इसे धीरे-धीरे पूरे भारत में बढ़ाया जाएगा। उम्मीद है कि इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 5G सिम कार्ड खरीदने की जरूरत पड़ेगी।
5G की कीमत क्या होगी
5G सेवा की कीमत के बारे में बात करें तो, इसके बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो और एयरटेल 4G की कीमतों पर ही कस्टमर्स को 5G सेवा दे सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनियां पहले लोगो को 5G इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं और इसके साथ ही कंपनियों का भी ध्यान यूजर्स को उम्दा स्पीड और ज़्यादा डेटा देने पर होगा। ऐसे में उम्मीद है कि टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस के बदले कोई ज़्यादा रकम नहीं वसूलेगी।