Jio यूजर्स को मिल रही ये खास सर्विस, Activate करते ही मिलेगा बड़ा फायदा इतने दिनों के लिए इस्तेमाल करना छोड़े अपना मोबाइल, Coca Cola देगी 72 लाख रुपये भारत में 5G आया तो सबसे ज्यादा इन लोगों को होगा नुकसान, इस दिन हो रहा लॉन्च
इसकी जानकारी टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा कि कॉल ड्रॉप की वजह से BSNL जून वाली तिमाही में 4 लाख और IDEA पर 12 लाख की पेनल्टी लगायी गयी है। इसके बाद मार्च में BSNL पर 3 लाख रुपये, Idea पर 10 लाख रुपये, Tata पर 22 लाख रुपये और टेलिनॉर पर 6 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गयी है।
यूजर्स को बड़ा झटका, JIO की अब नहीं मिलेगी सस्ती सेवा, अंबानी ने किया ये ऐलान 28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
गौरतलब है कि 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी को भी कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हेंने इसे जल्द से जल्द सही करने की बात कही थी। बता दें कि 2018 में एक सर्वे के जरिए इस बात का खुलासा किया गया है कि कौन से कंपनी कॉल ड्रॉप के मामले में सबसे आगे है। इसमें एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया और रिलांयस जियो को शामिल किया गया। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह तीनों कंपनियों के 56 फीसदी यूजर्स लगातार हो रही कॉल ड्रॉप से परेशान हैं। कॉल ड्रॉप पर यह सर्वे एक लोकल सर्कल द्वारा कराया गया।