बड़ा डिस्प्ले
Pebble Cosmos Prime में 1.91 इंच की डिस्प्ले दिया है जोकि काफी बेहतर अच्छा नज़र आता है। Pebble Cosmos Prime के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Pebble Cosmos Prime के साथ मैग्नेटिक स्ट्रैप दिया गया है। Pebble Cosmos Prime को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। कॉलिंग के लिए इसमें माइक भी है और कीपैड डायलर भी है। Pebble Cosmos Prime एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP 67 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: अब केवल 599 रुपये में पूरे सालभर चलाओ Amazon Prime! Netflix और Disney+ Hotstar को मिलेगी टक्कर
100 से ज्यादा वॉच फेसेज
और मेटालिक क्राउन है। इसमें 100 से अधिक वॉच फेसेज भी मिलेंगी। Pebble Cosmos Prime का फ्रेम मेटल का है। इसमें कैलोरी बर्न कैलकुलेटर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर मिलता है। फोन पर आने वाली सभी नोटिफिकेशन इस वॉच पर आपको मिलेंगी। वॉच के साथ ब्लूटूथ 5.0 आधारित कॉलिंग मिलती है। Pebble Cosmos Prime की कीमत 3,699 रुपये रखी गई है।