यह भी पढ़े: इस मामले में Apple के ऐप स्टोर से काफी पीछे है Google का प्ले स्टोेर मीडिया रिपोर्ट की माने तो वॉट्सऐप ने अपने पेमेंट सर्विस के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक के साथ यूजर्स के पैसे ट्रांसफर के लिए साझेदारी की है। वहीं वॉहट्ऐप के सभी जरूरी सिस्टम तैयार होने के बाद स्टेट बैंक अॉफ इंडिया भी कंपनी के पार्टनर्स में शामिल हो जाएगा। फेसबुक अपनी मेसेजिंग ऐप वॉहट्ऐप की पेमेंट सर्विस को चार बैंकोे के साथ मिल कर शुरू करना चाहता था, लेकिन इस मार्केट में दुसरी कंपनियों को आगे बढ़ते देख फेसबुक ने अभी तीन बैंक के साथ साझेदारी कर पेमेंट सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि वॉट्सऐप, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक की तरफ से इस बारे में अभी कोई अॉफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े: Nokia ने लॉन्च किए 3 दमदार Smartphone, जिन्हें मिलेंगे एंड्रॉयड P अपडेट इससे पहले वॉहट्ऐप पे के पायलट वर्ज़न को इसी साल फरवरी में 10 लाख लोगों के साथ शुरू किया गया था। इस सर्विस को बेहद शानदार रिव्यूज़ भी मिले थे जो गूगल तेज और पेटीएम के लिए यह चुनौतियों से कोई कम नहीं है।
वॉट्सऐप पे सर्विस यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर आधारित होगी। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में UPI पेमेंट्स की संख्या बढ़कर 190 मिलियन पहुंच गई है।