Oppo Find N2 Flip की कीमत (गलोबल मार्किट)
ग्लोबल मार्केट में इस नये स्मार्टफोन की कीमत £849 (लगभग 84,350 रुपये) है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन का है। कंपनी ने फोन में Astral Black और Moonlit Purple कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भारत इस फोन की कीमत Galaxy Z Flip 4 की तुलना में कम हो सकती है।
Oppo Find N2 Flip के फीचर्स:
डिस्प्ले की इस फोन में 6.8-इंच फुल HD+ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1,080×2,520 पिक्सल है। इसके साथ इस फोन में एक और डिस्प्ले मिलता है, जो कि रियर पैनल पर मौजूद है। यह डिस्प्ले 3.26 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले में 1600 nits की ब्राइटनेस भी मिलेगी। डिस्प्ले काफी रिच और कलरफुल है, ऐसे इस फ़ोन पर फोटो और वीडियो देखने में मज़ा आने वाला है।
HP Smart Tank 580 Printer: घर और ऑफिस के लिए खास है ये स्मार्ट प्रिंटर!
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया है। में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित Color OS 13 पर काम करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
Hasselblad कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फोन में Hasselblad डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX 890 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में Flexform सेल्फी कंट्रोल गेस्चर भी दिया गया है।