गैजेट

Amazon ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन ब्रांड, इस दिन लॉन्च होगा Realme 1

Amazon India ने Oppo के साथ साझेदारी करके अपने नए स्मार्टफोन ब्रांड का ऐलान किया है। इस ब्रांड का नाम Realme रखा गया है।

May 01, 2018 / 11:43 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Amazon India ने Oppo के साथ साझेदारी करके अपने नए स्मार्टफोन ब्रांड का ऐलान किया है। इस ब्रांड का नाम Realme रखा गया है। इसके तहत पहला स्मार्टफोन 15 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसका नाम Realme 1 रखा गया है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Labour Day 2018: गूगल ने Doodle बनाकर मजदूरों को किया सलाम

इसके लिए अमेजन ने अलग पेज तैयार किया है, जहां फोन का एक ब्लैक डायमंड वर्जन देख सकते हैं। इसके रियर पर तिकोने कट पैटर्न्स बने हुए हैं, जिसे अलग-अलग ऐंगल से देखने पर ओप्पो एफ7 की तरह नजर आ रहा है।
कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह दमदार और स्टाइलिश होगा। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि देशभर में इस स्मार्टफोन के 500 से ज्यादा रियलमी सर्विस सेंटर्स बनाए जाएंगे, जहां 1 घंटे में गारंटीड सर्विस दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

फेस अनलॉक फीचर के साथ Vivo Y53i लॉन्च, 8000 रुपए से भी कम कीमत

बता दें कि Oppo ने इससे पहले डायमंड पैटर्न रियर वाला ओप्पो ए3 किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि Realme 1 इसका सस्ता वर्जन हो सकता है। वहीं अगर Realme 1 को कम कीमत में पेश किया गया तो इसकी सीधी टक्कर रेडमी के फोन से देखने को मिलेगा। ऐसे में अब Realme 1 का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें- सबसे कम कीमत में 3GB रैम और दमदार बैटरी वाले ये 5 शानदार Smartphone

गौरतलब है कि हाल ही में ओप्पो ने F7 पेश किया है, जिसमें 6.23 इंच की फुल एचडी प्लस एलटीपीएस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है और गोरिल्ला ग्लास5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ओप्पो F7 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है और इसमें पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी लगी है।

Hindi News / Gadgets / Amazon ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन ब्रांड, इस दिन लॉन्च होगा Realme 1

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.