इसके लिए अमेजन ने अलग पेज तैयार किया है, जहां फोन का एक ब्लैक डायमंड वर्जन देख सकते हैं। इसके रियर पर तिकोने कट पैटर्न्स बने हुए हैं, जिसे अलग-अलग ऐंगल से देखने पर ओप्पो एफ7 की तरह नजर आ रहा है।
कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन को युवाओं को
ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह दमदार और स्टाइलिश होगा। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि देशभर में इस स्मार्टफोन के 500 से ज्यादा रियलमी सर्विस सेंटर्स बनाए जाएंगे, जहां 1 घंटे में गारंटीड सर्विस दी जाएगी।
बता दें कि Oppo ने इससे पहले डायमंड पैटर्न रियर वाला ओप्पो ए3 किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि Realme 1 इसका सस्ता वर्जन हो सकता है। वहीं अगर Realme 1 को कम कीमत में पेश किया गया तो इसकी सीधी टक्कर रेडमी के फोन से देखने को मिलेगा। ऐसे में अब Realme 1 का बेसब्री से इंतजार है।
गौरतलब है कि हाल ही में ओप्पो ने F7 पेश किया है, जिसमें 6.23 इंच की फुल एचडी प्लस एलटीपीएस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है और गोरिल्ला ग्लास5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ओप्पो F7 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है और इसमें पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी लगी है।