फोन रहेगा कूल:
इस नये कूलिंग सिस्टम को लेकर OnePlus ने बताया कि यह फ्रेमरेट्स को बेहतर करने का दावा किया है। चार्जिंग के दौरान भी यह कूलिंग सिस्टम फोन को 1.6 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करेगा। इस नए फोन के साथ ग्लास यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है और इस पर मेटल-एलॉय की कोटिंग है। फिलहाल इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन जल्द ही इसका पता चल जाएगा।
प्रोसेसर:
माना जा रहा है कि नये OnePlus में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। यह एक सबसे तेज और लेटेस्ट फोन है जसका इतेमाल कंपनी अपने नए फोन से कर रही है। आपको बता दें कि इस इवेंट में OnePlus 45W लिक्विड कूलर थर्मोइलेक्ट्रिक कूलर को भी शोकेस किया है। हाल ही में OnePlus 11 5G को AR और रे ट्रेसिंग फीचर के साथ पेश किया है जिसे क्वॉलकॉम और परफेक्ट वर्ल्ड गेम की साझेदारी में तैयार किया गया है। अब देखना होगा कंपनी इस फोन का प्रोडक्शन मॉडल कब तक बाजार में लेकर आती है।