यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स
अगले महीने होगा लॉन्च
बता दें कि OnePlus 8T 14 अक्टूबर को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ OnePlus के Nord सीरीज का एक बजट स्मार्टफोन भी पेश किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ Lau ने कहा कि कंपनी OnePlus 8 Pro को इस वर्ष लॉन्च नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए
OnePlus 8T के फीचर्स
OnePlus 8T स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। वहीं कंपनी भी इसके कई फीचर्स की पुष्टि कर चुकी है। कंपनी ने इस खबर की पुष्टि की थी कि OnePlus 8T में 4,500mAh की बैटरी होगी जो 65W Warp Charge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। बता दें कि इससे पहले वनप्लस के स्मार्टफोन्स में कंपनी ने अधिकतम 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया है। अब इस नई टेक्नोलॉजी से यह स्मार्टफोन बहुत जल्दी जार्च हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि 65W Warp Charge टेक्नोलॉजी से OnePlus 8T मात्र 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। वहीं 15 मिनट में यह फोन लगभग 58 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले स्क्रीन होगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर साथ 16 मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 16मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।