गैजेट

100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 हुआ लॉन्च, इसमें लगा है सबसे पावरफुल प्रोसेसर

OnePlus 11 आज (4 जनवरी) को लॉन्च हो गया है लेकिन इसे चीन में लॉन्च किया गया है जबकि भारत में इसे 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की तस्वीरें पहले ही कंपनी ने शेयर कर दी हैं।

Jan 04, 2023 / 05:10 pm

Bani Kalra

OnePlus 11 आज (4 जनवरी) को लॉन्च हो गया है लेकिन इसे चीन में लॉन्च किया गया है जबकि भारत में इसे 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की तस्वीरें पहले ही कंपनी ने शेयर कर दी हैं। इस नए OnePlus 11 में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में काफी नयापन देखने को मिल रहा है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से से लेकर 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। इतना ही नहीं इसके रियर डिजाइन में कैमरा मॉड्यूल अब नए स्टाइल में है जिससे यह नएपन का अहसास भी कराता है। यह फोन Android 13 पर काम करता है।

 

OnePlus 11 की कीमत

नए OnePlus 11 की कीमत CNY3,999 ( लगभग 48,101 रुपये) है, जो कि फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 52,891 रुपये) है तो वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 16GB + 512GB CNY 4,899 (लगभग 58,880 रुपये) है। यह फोन Emerald Green और Volcanic Black कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन की प्री-बुकिंग चीन में आज से शुरू हो गई है, जबकि सेल 9 जनवरी से शुरू होगी।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

OnePlus 11 में 6.7 इंच का QHD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी मिलताहै। पेर्फोर्मंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5000mAh दी है जोकि100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट से लैस है। यह फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है।

 

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर Hasselblad कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

 

Hindi News / Gadgets / 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 हुआ लॉन्च, इसमें लगा है सबसे पावरफुल प्रोसेसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.