गैजेट

OnePlus ने दिखाई अपने सबसे पावरफुल नए स्मार्टफोन की तस्वीरें, 7 फरवरी 2023 को होगा लॉन्च

OnePlus के नये स्मार्टफोन Oneplus 11 5G कप लेकर अब टेक मार्केट धीरे-धीरे गर्म हो रही है। कंपनी क्लाउड 11 के लॉन्च के साथ ही अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Oneplus 11 5G को भी पेश करेगी ऐसा कंपनी का दावा है।

Dec 26, 2022 / 02:54 pm

Bani Kalra

OnePlus के नये स्मार्टफोन Oneplus 11 5G कप लेकर अब टेक मार्केट धीरे-धीरे गर्म हो रही है। लगातार इस नए मॉडल को लेकर कई लीक्स आ रहे हैं। कंपनी क्लाउड 11 के लॉन्च के साथ ही अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Oneplus 11 5G को भी पेश करेगी ऐसा कंपनी का दावा है। फिलहाल इस नए फ़ोन की लॉन्चिंग में अभी समय है लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर इस नए फोन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में नए Oneplus 11 5G के डिजाइन और कलर्स के बारे में जानकारी मिलती है। कंपनी ने कहा कि वो आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एक झलक साझा करने के लिए उत्साहित हैं।आइये जानते हैं इस फोन में..


लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 11 5G की कीमत मौजूदा OnePlus 10 Pro कम हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस फोन को 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत 66,999 रुपये है। लीक्स के मुताबिक नया फ़ोन OnePlus 10 Pro से सस्ता होगा। नया फोन 100W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।

यह भी पढ़ें: Godrej Ace Pro CCTV कैमरा आपके घर और ऑफिस पर रखेगा नज़र, जानिए कीमत और फीचर्स

oneplus2.jpg


संभावित फीचर्स

OnePlus 11 में 6.7 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होने की संभावना है। यह Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करेगा और इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकती है। फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस मिल सकता है। जिसमें 50MP का SonyIMX890 प्राइमरी सेंसर,48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर मिल सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह 5000 mAh बैटरी के साथ आएगा जिसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल जाएगी।

 

Hindi News / Gadgets / OnePlus ने दिखाई अपने सबसे पावरफुल नए स्मार्टफोन की तस्वीरें, 7 फरवरी 2023 को होगा लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.