scriptOnePlus 10R सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में चलेगा पूरा दिन, 28 अप्रैल को होगा लॉन्च | OnePlus 10R will come with 150W and 80W Fast Charging Variants | Patrika News
गैजेट

OnePlus 10R सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में चलेगा पूरा दिन, 28 अप्रैल को होगा लॉन्च

OnePlus 10R का इंतजार तेजी से किया जा रहा है क्योंकि यह फोन अपने आप में बहुत खास होने वाला है। इस फोन को 28 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा

Apr 20, 2022 / 12:07 am

Bani Kalra

oneplus_10r.jpg

इस समय भारत में OnePlus 10R का इंतजार तेजी से किया जा रहा है क्योंकि यह फोन अपने आप में बहुत खास होने वाला है। इस फोन को 28 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा और यह फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा जोकि यूजर्स को दीवाना बना सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में Realme GT Neo3 वाले हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं और यह फोन दुनिया का पहला ऐसा डिवाइस है जोकि 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। खास बात यह है कि OnePlus 10R में भी फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी और इस बार यह काफी जबरदस्त होने वाली है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में OnePlus ने अभी हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन oneplus 10 Pro को लॉन्च किया था।

OnePlus ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कंपनी ने OnePlus 10R में फ़ास्ट चार्जिंग को कन्फर्म किया है। कंपनी के मुताबिक 28 अप्रैल को यह फोन लॉन्च होगा और इसमें 150W की SuperVOOC और 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जोकि फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8GB और 12GB LPDDR5 रैम ऑप्शन में आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर मिलेगा।

फोन 5000mAh और 4500mAh के बैटरी ऑप्शन में आएगा। फोन का 4500mAh बैटरी वाला वर्जन 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। जबकि 5000mAh बैटरी वाले वेरिएंट में 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल, अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / OnePlus 10R सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में चलेगा पूरा दिन, 28 अप्रैल को होगा लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो