जब भी प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन की होती है तो OnePlus ब्रांड का नाम जरूर जुबां पर आता है। कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही आजकल डिवाइसेस बना रही है। इस रिपोर्ट में जिस फोन की हम बात कर रहे हैं वो है OnePlus 10 Pro 5G,जोकि एक हाई परफॉरमेंस फोन है। काफी समय इस फोन के साथ बिताने के साथ हम इसका रिव्यू लेकर आये हैं। आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक बेस्ट स्मार्टफोन है….
कीमत और वेरिएंट
OnePlus 10 Pro 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 66,999 रुपये में आएगा। फिलहाल ये कीमतें अगस्त 2022 की हैं, कीमतों में बदलाव कभी भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं इस फोन के डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉरमेंस के बारे में…
डिस्प्ले और कैमरा सेटअप
OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में होगी। जबकि फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटो और वीडियो के लिए नए OnePlus 10 Pro 5G में के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा एक 50 मेगापिक्सल लेंस और एक अन्य 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर और बैटरी
OnePlus 10 Pro 5G कंपनी का सबसे बेहतरीन दिखने वाला स्मार्टफोन है। इसका फील काफी प्रीमियम है। फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। फोन का वजन 200 ग्राम है। फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन में 80W वायर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड Color OS12 सपोर्ट दिया गया है।