यह भी पढ़ें
Samsung Galaxy A70 और Galaxy A80 लॉन्च, 48MP का मिलेगा रोटेटिंग कैमरा
आरोल हार्पिन का कहना है कि एक निजी आईलैंड पर इस PUBG गेम का आयोजन किया जाएगा, जहां एक-दूसरे से लोग लड़ेंगे और खेलने के लिए दूसरे प्लेयर्स की भी तलाश करेंगे। ये गेम 12 घंटे तक चलेगा और इस दौरान 1 करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्च आएगा। अगर आप भी इस गेम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2019 है। इसके लिए 10 मई को प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी खिलाड़ियों से 6 हफ्ते के लिए 40,73,469 रुपये में बांड भी भरवाएगी बता दें कि इस गेम में हथियार की जगह एयरसॉफ्ट गन और टच-सेंसिटिव कवच का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को कोई नुकसान न पहुंच सके। ये गेम तीन दिनों तक खेला जाएगा। इस दौरान खिलाड़ियों को खाना और उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। वहीं गेम के आखिरी तक रहने वाले प्लेयर को 90 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। बता दें कि इन खिलाड़ियों को मेडिकल सर्विस भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें