Youtube अपनी फ्री सर्विस नए साल से शुरू करने वाला है यानी 2019 से एक्सक्लूसिव वीडियो और शोज को बिना पैसा खर्च किए देख सकते हैं। फिलहाल Youtube पर फिल्म और शोज देखने के लिए पैसे देने होंगे। साथ ही खबर है कि Youtube जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की तरह अपने शोज भी यूजर्स के लिए पेश करने वाला है।
गौरतलब है कि 3 साल पहले Youtube ने पेड सर्विस शुरू की थी जो 29 देशों में चल रही है। हालांकि Youtube के पास कितने पेड सब्सक्राइबर है इसकी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि Youtube की सर्विस फ्री होने से अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसी वीडियो स्ट्रिमिंग साइट को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि Youtube के यूजर्स की संख्या इन वीडियो स्ट्रिमिंग से कही ज्यादा है। हाल ही Youtube ने कहा था कि वो वीडियो के बीच चलने वाले विज्ञापन को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को काफी लाभ मिलने वाला है।