इस छोटे से गैजेट की मदद से फोन चार्ज कीजिए वो भी बिना तार लगाए दरअसल यह गैजेट एक रिस्ट बैंड है जिसे आपको अपनी कलाई में पहनना पड़ता है इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने कान पर उंगली लगाकर किसी से भी बात कर सकते हैं। इसमें आपको अपने कान में किसी भी तरह के इयरफोन को लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस अपने कान पर उंगली लगाने भर से आपका काम हो जाता है।
ऐसे काम करता है ये गैजेट दरअसल यह डिवाइस ‘बॉडी कंडक्शन यूनिट टेक्नोलॉजी’ पर काम करता है। जिसमें आपको कुछ सुनने या बोलने के लिए किसी रिसीवर की जरूरत नहीं पड़ती है। यह डिवाइस उंगली में तरंगे भेजकर काम करता है। अभी इस टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ समय में लोग इस डिवाइस को आसानी से खरीद पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस Online साइट से AC खरीदने पर होगा 15000 से 17000 का फायदा, जानिए कैसे इस गैजेट के मार्केट में आने के बाद स्मार्टफोन्स पर संकट मंडरा सकता है क्योंकि इसके आने के बाद कॉलिंग के लिए आपको स्मार्टफोन कैरी नहीं करना पड़ेगा। महज इस ब्रेसलेट को कैरी करके आप अपने करीबियों से कनेक्ट रह सकते हैं। आपको बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गैजेट 8 से 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।