scriptरेल टिकट कंफर्म होने के बाद भी बदल सकते हैं पैसेंजर का नाम, बस करना होगा ये… | Now You can change passenger's name in booked Railway Ticket | Patrika News
गैजेट

रेल टिकट कंफर्म होने के बाद भी बदल सकते हैं पैसेंजर का नाम, बस करना होगा ये…

रेलवे अपने यात्रियों को हर सुविधा देने की कोशिश करता है और यही वजह है कि वो तरह-तरह के ऐप और नई सेवा देना शुरू कर रही है।

Nov 14, 2018 / 12:46 pm

Pratima Tripathi

RAILWAY

रेल टिकट कंफर्म होने के बाद भी बदल सकते हैं पैसेंजर का नाम, बस करना होगा ये…

नई दिल्ली: रेलवे अपने यात्रियों को हर सुविधा देने की कोशिश करता है और यही वजह है कि वो तरह-तरह के ऐप और नई सेवा देना शुरू कर रही है। कई बार ऐसा होता कि टिकट पर गलत ना हो जाने या फिर टिकट होने के बाद भी उसपर किसी और का नाम होने से हम यात्रा नहीं कर पाते हैं क्योंकि ऐसे में टिकट को एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि IRCTC बुक किए गए टिकट में बदलाव करने की सुविधा दे रहा है, जिसकी मदद से नाम को एडिट कर सकते हैं। हालांकि कि ऐसा सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है दोबारा ये ऑप्शन आपको नहीं दिया जाएगा।
इसके लिए सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट निकाल लें और फिर पास के रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं। इसके बाद आपके फैमिली या उस दोस्त का ओरिजनल आई प्रुफ और फोटोकॉपी ले जाए जो यात्रा करना चाहता है। जिसके बाद काउंटर ऑफिसर से आप टिकट पर मौजूद पैसेंजर का नाम बदलवा सकते हैं। इस सेवा का लाभ आप ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले ही लेना पड़ेगा वरना इसका फायदा आपको नहीं मिलेगा। यानी अगर अब आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं और अपनी जगह किसी दूसरे सदस्य को उसपर यात्रा करना चाहते हैं तो उसका नाम अपने नाम की जगह लिखवा सकते हैं। इससे आपको टिकट भी कैंसिल भी नहीं करवाना पड़ेगा और टिकट कैंसिल होने के दौरान कटने वाले रुपये से भी बच जाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में यूटीएस ऐप लॉन्च किया गया है ,जिसके जरिए आप किसी भी जगह से जनरल टिकट बुक करा सकते हैं और इसके लिए लाइन लगने की भी जरूरत नहीं होगी। बता दें कि जल्द ही सीनियर सिटीजन को टिकट बुकिंग पर मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / रेल टिकट कंफर्म होने के बाद भी बदल सकते हैं पैसेंजर का नाम, बस करना होगा ये…

ट्रेंडिंग वीडियो