यह भी पढ़े: अब यूज़र्स को मिलेगा अनचाहे Call और Message से छुटकारा, TRAI ला रहा यह नया नियम मुख्य चुनाव आयोग ओ.पी. रावत ने कहा कि, “एप्लिकेशन से लोगों को सबूत के साथ शिकायत करने में मदद मिलेगी। हमने कर्नाटक चुनाव में एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया। हम आम लोगों को चुनाव में होने वाली गलतियों पर लगाम लगाने की
शक्ति दे रहे हैं। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ती चुनाव के दौरान पुलिस का काम कर सकेगा। यह प्रयोग सफल रहा और अब इसका उपयोग हर जगह किया जाएगा।”
यह भी पढ़े: DSLR का काम करेंगे ये Apps, बस डाउनलोड करने की है देररावत के अनुसार, एप्लिकेशन में क्षेत्र और संबंधित चुनाव क्षेत्र के क्षेत्र फल के हिसाब से नापा गया फीचर है। इससे जुड़े हुए चुनाव अधिकारियों की पहचान भी हो सकती है, ताकि शिकायतों का समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि शिकायतकर्ता की पहचान का खुलासा न हो सके।