scriptबजट सेगमेंट में Nokia T10 टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11,799 रुपये से शुरू | Nokia T10 Tablet Launched in India with 8 inch display | Patrika News
गैजेट

बजट सेगमेंट में Nokia T10 टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11,799 रुपये से शुरू

अगर आप एक बजट सेगमेंट में एक नया टैबलेट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो नोकिया (Nokia) ने भारत में अपना नया टैबलेट Nokia T10 को लॉन्च कर दिया है।

Sep 28, 2022 / 02:54 pm

Bani Kalra

nokia.jpg

Nokia T10


अगर आप एक बजट सेगमेंट में एक नया टैबलेट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो नोकिया (Nokia) ने भारत में अपना नया टैबलेट Nokia T10 को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इतना ही नहीं इस टैब में स्टीरियो स्पीकर मिलता है। वहीं यह टैबलेट एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। डेली यूज़ के लिए और स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है । आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…


कीमत और वेरिएंट

Nokia T10 (WiFi) के 3/32GB Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 11,799 रुपये है जबकि इसके 4/64GB Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 12799 रुपये है। Nokia T10 टैबलेट को Ocean Blue कलर के उतारा है। कस्टमर्स इस टैब को Nokia की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Amazon India की वेबसाइट से भी ख़रीद सकते हैं।

 

 


डिस्प्ले और फीचर्स

Nokia T10 टैबलेट 8 इंच का HD डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल है। इसके साथ ही यह टैब GHz Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस मिल जाएगा,जिसके साथ Mali G57 MP1 GPU पेयर किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता मिलती है,जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं। यह एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा, जिस पर कंपनी 2 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट साथ दे रही है। इस टैबलेट का वज़न 375 ग्राम है और इसकी बैक बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनाई गई है जो इसे मज़बूत बनाता है। इस टैब में 5,250mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आपको मिल जाता है।


कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए नए Nokia T10 टैबलेट में LED लाइट के साथ 8MP का कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2MP कैमरा दिया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा यह टैब IPX2 रेटिंग के साथ आता है जो इसे स्प्लैश रेसिस्टेंट भी बनाता है।

Hindi News / Gadgets / बजट सेगमेंट में Nokia T10 टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11,799 रुपये से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो