scriptNokia G60 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर Nokia Wired Buds मिलेगा फ्री, जानिये कीमत | Nokia G60 5G smartphone launched in india under 30000 | Patrika News
गैजेट

Nokia G60 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर Nokia Wired Buds मिलेगा फ्री, जानिये कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Nokia G60 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है।

Nov 01, 2022 / 02:08 pm

Bani Kalra

nokia.jpg

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Nokia G60 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन का डिजाइन सिंपल है लेकिन इसमें फीचर्स काफी अच्छे मिल जाते हैं। फोन में स्मूथ डिस्प्ले से लेकर दमदार दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक हैवी बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं इस नए Nokia G60 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में…

कीमत

नए Nokia G60 5G स्मार्टफोन को केवल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। लॉन्च ऑफरके तहत इस फोन के साथ 3,599 रुपये की कीमत वाला Nokia Wired Buds फ्री मिलेगा। फोन की प्री-बुकिंग कंपनी की साइट व ऑफलाइन आउटलेट्स पर आज 1 नवंबर से 7 नवंबर तक जारी रहने वाली है। इसकी सेल 8 नवंबर से शुरू होगी। इस फोन को आप Ice और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ 2 साल तक की वॉरंटी भी दे रही है।


डिस्प्ले

इस फोन में 6.58 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशिया 20:9 है। डिस्प्ले का ब्राइटनेस 400 निट्स है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लस 5 प्रोटेक्शन मिलती है।

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Realme तक 5 दमदार स्मार्टफोन अगले महीने होंगे लॉन्च! परफॉरमेंस के दम पर लुभायेंग!


प्रोसेसर

नए Nokia G60 5G फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है और यह Android 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ व एनएफसी सपोर्ट मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है।


कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का है। इसके अलावा सेटअप में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा आता है।

 

Hindi News / Gadgets / Nokia G60 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर Nokia Wired Buds मिलेगा फ्री, जानिये कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो