रणनीति में बदलाव:
रायटर्स की रिपोर्ट की मानें तो नोकिया के चीफ एक्जीक्यूटिव पेका लूंडमार्क ने बताया कि पहले हमारा एसोसिएशन स्मार्टफोन के साथ था, अब हम एक बिजनेस टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में उभर कर आये हैं। उन्होंने ये भी बताया कि साल 2020 के बाद नोकिया ने अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है। हम रीसेट, एक्सीलरेट और स्केल के फॉर्मूले पर चल रहे हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से नए LOGO के बारे में घोषणा की है।
जबरदस्त ग्रोथ:
Nokia के चीफ एक्जीक्यूटिव के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल 21% की शानदार ग्रोथ दर्ज की थी। नोकिया की सेल में 8% का इजाफा हुआ है, जिसका मूल्य लगभग 2 बिलियन यूरो है। कंपनी जल्द ही अपनी ग्रोथ को डबल डिजिट करने की तैयारी में है। मोबाइल डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी का मुख्य बिजनेस अब टेलीकॉम गियर प्रोडक्शन है। नोकिया प्राइवेट 5G नेटवर्क और गियर ऑटोमेटेड फैक्ट्री और ग्राहकों को बेचता है।
नोकिया का बड़ा टारगेट:
ध्यान देने वाली बात यह है कि नोकिया का नया लोगो साफ़ इशारा करता है कि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों को ऑटोमेशन और डेटा सेंटर्स के मामले में पीछे छोड़ने की पूरी तैयारी में है। अब देखना होगा नए लोगो और स्ट्रेटेजी के साथ नोकिया कितना ग्रोथ करती है।