scriptअगर गुम हो गया है आपका “आधार कार्ड” तो ऐसे पाएं नया Card | Lost your Aadhaar card? How you can get it reprinted | Patrika News
गैजेट

अगर गुम हो गया है आपका “आधार कार्ड” तो ऐसे पाएं नया Card

आधार कार्ड आज के समय में हर काम के लिए जरूरी है। ऐसे में अगर कभी आधार कार्ड खो जाए तो सारा काम रुक जाएगा।

Jan 04, 2019 / 05:39 pm

Pratima Tripathi

aadhar card

अगर गुम हो गया है आपका “आधार कार्ड” तो ऐसे पाएं नया Card

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के समय में हर काम के लिए जरूरी है बिना उसके कोई काम आज नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर कभी आधार कार्ड खो जाए तो सारा काम रुक जाएगा। तो चलिए आज इस समस्या से निकलने के लिए एक उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप दोबारा आधार कार्ड बना सकते हैं। हालांकि दोबारा आधार कार्ड हासिल करने के लिए आपको 50 रुपये की रकम चुकानी होगी।
सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की साइट पर जाना होगा और aadhaar card Reprint लेने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर याद रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना इसके आप दोबारा आधार कार्ड नहीं पा सकते हैं। दरअसल रिप्रिंट के दौरान आपके नंबर पर ओटीपी (OTP) जिसे एंटर करना जरूरी है। वहीं पेमेंट करने से पहले पे नाम, जन्म की तारीख और पता दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें

इस दिन मुकेश अंबानी 5G करेंगे लॉन्च, 20 रुपये में मिलेगा सिम

Aadhaar Card Reprint पाने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और फिर ऑर्डर आधार रीप्रिंट (Order Aadhaar Reprint) के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पेज ओपन होने पर आपको अपने आधार का 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर डालना होगा और फिर सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा। इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और फिर OTP बटन पर क्लिक करें। अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो Do Not Have Registered Mobile Number पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे देखकर OTP बॉक्स में डालें और फिर एंटर करें।
इसके बाद अगले पेज पर प्रिव्यू में डिटेल की जांच करने के बाद पेमेंट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही पेमेंट हो जाएगा फिर स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा। साथ ही आपके मोबाइल पर SRN नंबर आएगा। इसकी मदद से दोबारा अपना आधार कार्ड निकलवा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / अगर गुम हो गया है आपका “आधार कार्ड” तो ऐसे पाएं नया Card

ट्रेंडिंग वीडियो