Lava X3 के फीचर्स
Lava X3 में 6.53 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio A22 प्रोसेसर मिलता है और यह एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। नये Lava X3 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: 50% डिस्काउंट के साथ खरीदें बड़े कमरे के लिए ये बेस्ट हीटर, सर्दी से मिलेगी तुरंत राहत
Lava X3 का कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Lava X3 स्मार्टफोन में फोन के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA लेंस दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में लगे कैमरे से बहुत अच्छे रिजल्ट की उम्मीद न करें, क्योंकि इसमें बेसिक कैमरा सेटअप दिया है।