scriptआखिर सब कुछ फ्री में क्यों और कैसे दे देते हैं मुकेश अंबानी, पीछे छिपी है ऐसी सच्चाई..उड़ जाएंगे होश | know the real business strategy of reliance Jio | Patrika News
गैजेट

आखिर सब कुछ फ्री में क्यों और कैसे दे देते हैं मुकेश अंबानी, पीछे छिपी है ऐसी सच्चाई..उड़ जाएंगे होश

Reliance Jio ने फ्री ऑफर के जरिए अपने यूजर्स के दिलों में जगह बना ली है फिर वो जियो सिम, जियो फोन या फिर गीगाफाइबर हो।

Sep 22, 2018 / 04:18 pm

Pratima Tripathi

mukesh

आखिर सब कुछ फ्री में क्यों और कैसे दे देते हैं मुकेश अंबानी, पीछे छिपी है ऐसी सच्चाई..उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: Reliance Jio ने फ्री ऑफर के जरिए अपने यूजर्स के दिलों में जगह बना ली है फिर वो जियो सिम, जियो फोन या फिर गीगाफाइबर हो। जियो अपने हर सर्विस में फ्री ऑफर का तड़ता लगाकर भारतीय टेलीकॉम बाजार में हलचल तेज कर दी और अन्य कंपनियां भी जियो को मात देने के लिए हर दिन नए ऑफर व प्लान के जरिए अपने यूजर्स को लुभाने का काम करती है। आज हम जियो के उन्हें फ्री ऑफर की बात करेंगे, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, फ्री इंटरनेट समेत कई प्लान शामिल हैं।
Reliance Jio Sim

Reliance ने Jio sim के साथ भारतीय टेलीकॉम बाजार में दस्तक दिया और अपने यूजर्स को शुरुआत के तीन महीने फ्री सेवा दी। इतना नहीं यूजर्स का लगाव देखते हुए इस सीमा को तीन और महीने बढ़ा दिया गया। यानी कुल मिलकर कंपनी ने 6 महीने की फ्री सेवा दी जब टेलीकॉम बाजार में सबसे महंगे प्लान ने लोगों की कमर तोड़ रखी थी।
Reliance Jio Phone

रिलायंस जियो फोन के यूजर्स की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसकी वजह है कि कंपनी की तरफ से एक के बाद एक बेहत सस्ते और फ्री प्लान दिया जाना। इतना ही नहीं इस फोन को फ्री में पाने का भी कंपनी ने कई बार मौका दिया ताकि यूजर्स उनसे जुड़े रहे। यह नहीं यूजर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी ने 2999 रुपये का दूसरा Jio Phone2 लॉन्च किया जिसपर भी 200 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
Reliance Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस

जियो ने नया ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू किया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि दीवाली तक इस सेवा को शुरू भी कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसकी शुरूआती प्लान की कीमत 500 रुपये है। खबरोंं के माने तो कंपनी शुरूआती के तीन महीने इस सर्विस को फ्री में अपने यूजर्स के लिए पेश करेगी। इसके बाद जाकर भुगतान करना होगा।
इस बीच एक बार फिर जियो ने Star India के साथ पाच सालों के लिए साझेदारी की है, जिसका सीधा फायदा रिलायंस जियो यूजर्स को मिलेगा। डील के मुताबिक यूजर्स Jio TV ऐप पर टी-20, वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, टेस्ट मैच और BCCI के घरेलू टूर्नामेंट मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए Jio TV ऐप पर क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर का जियो नंबर एक्टिव होना जरूरी है। बता दें कि इसके लिए अलग से पैसा नहीं देना होगा।वही अब खबर है कि आने वाले समय में जियो 5G सिम लॉन्च करने वाला है और इसे भी शुरुआती सेवा फ्री में दी जाएगी।

Hindi News / Gadgets / आखिर सब कुछ फ्री में क्यों और कैसे दे देते हैं मुकेश अंबानी, पीछे छिपी है ऐसी सच्चाई..उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो