scriptJio के 219 रुपये के प्लान में रोज मिलेगा 3GB डेटा, IPL 2023 के लिए लॉन्च किये नए सस्ते क्रिकेट प्लान | Jio IPL 2023 New Cricket plans launched pay 219 and get daily 3GB Data | Patrika News
गैजेट

Jio के 219 रुपये के प्लान में रोज मिलेगा 3GB डेटा, IPL 2023 के लिए लॉन्च किये नए सस्ते क्रिकेट प्लान

Jio Cricket Plans: अब आप IPL क्रिकेट मैच को 4K में देख पायेंगे क्योंकि अब आपके पास कम डेटा को लेकर दिक्कत नहीं होने वाली। Jio ने क्रिकेट प्रमियों के लिए नए प्लान्स पेश किये हैं…
 
 

Mar 24, 2023 / 10:56 am

Bani Kalra

jio.jpg

Jio IPL 2023 Cricket Plans : क्रिकेट प्रमियों के लिए Jio ने अपने कई नए किफायती Cricket Plans लॉन्च किये हैं जोकि कई अच्छे बेनिफिट के साथ आ रहे हैं। यानी अब आपको IPL क्रिकेट मैच देखते समय डेटा की फिकर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं, जियो क्रिकेट प्रमियों के लिए Data Add-On प्लान भी लेकर आया है। इनमें 150GB तक डेटा मिल रहा है। अब आपको इतना डेटा मिलेगा कि आप 4K में क्रिकेट का मज़ा ले सकेंगे वो भी बिना डेटा ख़त्म हुए। अगर आप भी IPL 2023 को एन्जॉय करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इन नए प्लान्स के की जानकारी दे रहे हैं।


Jio के नए 3GB डेली डेटा प्लान की डिटेल्स

219 रुपये वाला प्लान (रोजाना 3GB डेटा)

इस प्लान की कीमत वाला प्लान 219 रुपये का है। यह 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रोजाना इसमें 3GB डेटा दिया जा रहा है साथ ही 25 रुपये का फ्री वाउचर भी दिया जा रहा है। यह सबसे सस्ता प्लान है।

यह भी पढ़ें

Jio का 199 रुपये वाला सबसे सस्ता Post-Paid Plan हुआ महंगा






399 रुपये का प्लान (रोजाना 3GB डेटा)

दूसरा प्लान 399 रुपये का है जोकि एक प्रीपेड प्लान में कंपनी हर रोज 3GB डेली डेटा पूरे 28 दिनों के लिए दे रही है। साथ ही 61 रुपये का फ्री वाउचर भी मिल रहा है।


jio_plan_cricket.jpg


999 रुपये वाला प्लान (रोजाना 3GB डेटा)|

इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 999 रुपये का है और इसमें भी रोजाना 3GB डेटा मिलता है लेकिन यह पूरे 84 दिनों के लिए मिल रहा है। साथ ही 241 रुपये का वाउचर भी है।

यह भी पढ़ें

895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान

 

Hindi News / Gadgets / Jio के 219 रुपये के प्लान में रोज मिलेगा 3GB डेटा, IPL 2023 के लिए लॉन्च किये नए सस्ते क्रिकेट प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो