Jio के नए 3GB डेली डेटा प्लान की डिटेल्स
219 रुपये वाला प्लान (रोजाना 3GB डेटा)
इस प्लान की कीमत वाला प्लान 219 रुपये का है। यह 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रोजाना इसमें 3GB डेटा दिया जा रहा है साथ ही 25 रुपये का फ्री वाउचर भी दिया जा रहा है। यह सबसे सस्ता प्लान है।
Jio का 199 रुपये वाला सबसे सस्ता Post-Paid Plan हुआ महंगा
399 रुपये का प्लान (रोजाना 3GB डेटा)
दूसरा प्लान 399 रुपये का है जोकि एक प्रीपेड प्लान में कंपनी हर रोज 3GB डेली डेटा पूरे 28 दिनों के लिए दे रही है। साथ ही 61 रुपये का फ्री वाउचर भी मिल रहा है।
999 रुपये वाला प्लान (रोजाना 3GB डेटा)|
इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 999 रुपये का है और इसमें भी रोजाना 3GB डेटा मिलता है लेकिन यह पूरे 84 दिनों के लिए मिल रहा है। साथ ही 241 रुपये का वाउचर भी है।
895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान