हालांकि इस सेवा को दिवाली पर शुरू करने की तैयारी की कई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। खबरों की माने तो रिलायंस जियो अपनी इस ब्रॉडबैंड सर्विस को भी फ्री में देगी ताकी कोई भी यूजर इससे अछूता न रह सकें।
जियो का लक्ष्य है इस नई सर्विस को 1100 कस्बो और 50 मिलियन तक पहुंचाना। कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है और अगले साल तक इस सेवा को भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाला इसपर काम जारी है और हर दिन हजारों लोग रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं। Jio GigaFiber का सबसे शुरूआती प्लान 500 रुपये में आएगा। इसके अलावा खबर है कि कंपनी अपने यूजर्स को शुरुआत के तीन महीने 100Mbps की स्पीड से 100GB मंथली डेटा फ्री में देगी। यानी तीन महीने आपको फ्री में सर्विस मिलेगी। इसके बाद आपको रकम चुकानी होगी।
बता दें कि यूजर्स को शुरुआत में सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 4,500 रुपये चुकाने होंगे। इतना ही नहीं इस सर्विस को लेने के दौरान आपको गीगा फाइबर और जियो टीवी रॉउटर फ्री में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 750, 999 और 1,299 रुपये का प्लान भी पेश कर सकती है। कंपनी के आने वाले ये सभी प्लान्स 1 महीने की वैधता वाले होंगे।