गैजेट

Jio Giga Fiber: जल्द मिलेगी Free ब्रॉडबैंड सर्विस, कंपनी उठाने जा रही ये बड़ा कदम

इस सर्विस के लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा था कि पहले हम सर्विस के रजिस्ट्रेशन के जरिए यह जान सकेंगे किस जगह के लोग इसके लिए ज्यादा इच्छुक हैं।

Oct 07, 2018 / 10:27 am

Vishal Upadhayay

Jio Giga Fiber: जल्द मिलेगी Free ब्रॉडबैंड सर्विस, कंपनी उठाने जा रही ये बड़ा कदम

नई दिल्ली: Reliance ने अपने 41वें जनरल मिंटिंग में Jio Giga Fiber को लॉन्च किया था। इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है की कंपनी इस सर्विस को दिवाली पर शुरू कर सकती है। जियो का लक्ष्य है कि देश के 5 करोड़ घरों में ब्रॉडबैंड सर्विस को पहुंचाना है। इसके लिए कंपनी जल्द ही देश की सबसे बड़ी केबल ऑपरेटर Hathway को खरीद सकती है।
2,500 करोड़ का कर सकती है निवेश

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी Giga Fiber के विस्तार के लिए जल्द ही Hathway का अधिग्रहण करने वाली है। इसके लिए कंपनी करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें हैथवे एक मल्टी सिस्टम ऑपरेटर है, जिसे केबल कंपनी के रुप में जाना जाता है और यह लोगों को केबल ऑपरेटर्स की सेवा देती है।
पहले से ही 2.5 लाख करोड़ का कर चुकी है निवेश

रिलायंस ने पहले से ही Giga Fiber के लिए 2.5 लाख करोड़ का निवेश किया है। बता दें Jio GigaFiber को एक साथ देश के 1,100 शहरों में शुरू किया जाएगा। इस सर्विस के लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा था कि पहले हम सर्विस के रजिस्ट्रेशन के जरिए यह जान सकेंगे किस जगह के लोग इसके लिए ज्यादा इच्छुक हैं। कंपनी सबसे पहले उन जगहों पर सर्विस देगी।
अधिग्रहण से जल्द मिलेगी सर्विस

Hathway केबल नेटवर्क का देश में पहले से ही विस्तार है जिसको देखते हुए कंपनी इसे खरीदने वाली है। इससे यूजर्स को जल्द ही अच्छी से अच्छी सुविधा दी जा सकती है। इसके अधिग्रहण से कंपनी को सर्विस देने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और जियो को पहले से ही यूजर्स भी मिल जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी अपने जियो सिम की तरह ही गीगा फाइबर की सर्विस को भी 3 महीने के लिए मुफ्त में दे सकती है।

Hindi News / Gadgets / Jio Giga Fiber: जल्द मिलेगी Free ब्रॉडबैंड सर्विस, कंपनी उठाने जा रही ये बड़ा कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.