Jio का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
सबसे पहले बात जियो के 419 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की करते हैं। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है,जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और साथ ही 3GB डेटा रोज़ मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के तहत जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिल जाता है।
Airtel का 499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के पास भी आपको शानदार 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मिल जाता है। यह प्लान भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी से लैस मिलेगा, जिसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्रीपेड प्लान में 1 साल Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून की सुविधा भी मिल जाती है।
Vi का 475 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आईडिया (Vi) के 475 रुपये वाले प्लान में आपको डेली 4GB डेटा मिलता है,जो ऊपर बताए गए दोनों प्रीपेड प्लान्स के मुताबिक ज़्यादा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिल जाते हैं। आपको इस प्लान के तहत Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है,लेकिन बिंज ऑल नाईट और डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स जरूर मिल जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है।