bell-icon-header
गैजेट

JBL ने लॉन्च किये दो प्रीमियम ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, 40 घंटे मिलेगा नॉन-स्टॉप म्यूजिक का मज़ा

JBL ने भारत में अपने दो नए ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने JBL Tune 230 NC और JBL Tune 130 NC को मार्केट में उतारा है।

May 03, 2022 / 11:25 pm

Bani Kalra

म्यूजिक लवर्स के लिए JBL ने भारत में अपने दो नए ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने JBL Tune 230 NC और JBL Tune 130 NC को मार्केट में उतारा है। इन दोनों को अपनी ट्यून सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए किया है। ये दोनों ईयरबड्स 6,000 रुपये से कम कीमत में आये हैं। इसके अलावा इसमें ये हाई क्वालिटी से लैस हैं और ये दोनों ईयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसिलिंग (ANC) के साथ आते हैं। साथ ही इनमें Pure बास मिलता है और ये 40 घंटे के प्लेटाइम के साथ आते हैं। ये 4 माइक्रोफोन से लैस हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो JBL Tune 130 NC की कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है,जबकि JBL Tune 230 NC की कीमत 5,999 रुपये है। ये नए ईयरबड तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री शुरू हो चुकी है और आप इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, हरमन ब्रांड स्टोर्स और अन्य सभी प्रमुख रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: महज 40 ग्राम वजन के साथ लॉन्च हुई Crossbeats की सबसे हल्की स्मार्टवॉच

JBL Tune 230 NC और JBL Tune 130 NC के फीचर्स

फीचर्स की बात करें इन नए ईयरबड्स में काफी अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इनमें ANC, एम्बिएंट अवेयर के साथ स्मार्ट एम्बिएंट और टॉक थ्रू फीचर्स मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक ये ईयरबड्स फुल चार्ज पर40 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं जबकि सिर्फ 10 मिनट चार्ज होने पर एक घंटे का प्लेटाइम देते हैं। ये दोनों मॉडल स्टिक शेप फॉर्म फैक्टर के साथ आता है।

ये दोनों ईयरबड्स JBL हेडफोन्स ऐप, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा को भी सपोर्ट करते हैं। इसमें IPX4 की वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट रेटिंग है। खास बात यह है कि इन दोनों में बेहतर कॉलिंग के लिए हर ईयरबड में दो माइक दिए गये हैं। दोनों ईयरबड्स में टच कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है, जबकि और कनेक्टिविटी के लिए Google द्वारा सक्षम फास्ट पेयर के साथ ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करते हैं। इनका डिजाइन भी आपके हिसाब से तैयार किये गये हैं।

Hindi News / Gadgets / JBL ने लॉन्च किये दो प्रीमियम ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, 40 घंटे मिलेगा नॉन-स्टॉप म्यूजिक का मज़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.