इस नए टैब को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। इस नए टैब का सीधा मुकाबला Redmi Pad, Realme Pad Mini और Moto Tab G60 से होगा। आइये अप्जो बताते हैं इस नए डिवाइस के फीचर्स के बारे, ताकि आपको भी यह पता चल सके कि यह कितना दमदार है या नहीं…
टॉप फीचर्स
डिस्प्ले और कैमरा
itel के इस नए टैब में 10.1 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। खास बात यह है कि डिस्प्ले के चारो-ओर पतले बेजल्स दिए गए हैं जिनकी मदद से इस टैब को रिच लुक मिलता है। टैब के किनारों पर मैटल की बॉडी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए टैब के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इस कैमरा मॉड्यूल में 5MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिएइसमें आपको 8MP का सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर और बैटरी:
परफॉरमेंस के लि इस नए टैब में octa-core Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया है, और यह 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल स्पीकर मिलते हैं। यह Android 12 Go Edition पर काम करता है। टैब की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth, 3.5mm jack और OTG support दिया है।