scriptसिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 4000 mAh की मिलेगी बैटरी | itel A49 smartphone launched in india price at rs 6,499 | Patrika News
गैजेट

सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 4000 mAh की मिलेगी बैटरी

itel A49 की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को क्रिस्टल पर्पल, डोम ब्लू और स्काई सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।

Mar 14, 2022 / 07:12 pm

Bani Kalra

itel_a49.jpg

itel इंडिया ने अपने नए फोन itel A49 को लॉन्च कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। itel A49 में 6.6 इंच की HD+ IPS वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन मे 4000mAh की बैटरी दी गई है। itel A49 की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को क्रिस्टल पर्पल, डोम ब्लू और स्काई सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।

डिस्प्ले और फीचर्स
itel A49 में 6.6 इंच का डिस्प्ले लगा है जोकि बड़ा है और रिच है। फोन के साथ फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिल रही है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 1.4 GHz की क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया है। यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। itel A49 में एंड्रॉयड 11(Go एडिशन) है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ एआई पावर सेविंग मोड भी है। इस फोन का डिजाइन सिंपल है और इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। यह फोन ऐसे ग्राहकों को टारगेट करने के लिए उतारा गया है जिनका बजट 7000 रुपये से कम है ।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए नए itel A49 में डुअल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें एक लेंस 5 मेगापिक्सल का और दूसरा VGA है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE/ViLTE मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Hindi News / Gadgets / सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 4000 mAh की मिलेगी बैटरी

ट्रेंडिंग वीडियो