iQOO Z7 5G की कीमत और उपलब्धता:
नया iQOO Z7 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। फोन को आज दोपहर 1 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI और HDFC बैंक से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर्स के तहत फोन को 17,499 रुपये और 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर में में आप इस फ़ोन को खरीद सकते हैं।
QOO Z7 5G के फीचर्स:
इस फोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है डिस्प्ले के साथ 412ppi पिक्सल डेनसिटी और कैपेसिटिव मल्टी-टच फीचर मिलता है।फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर और माली G68 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 44 वाट का चार्जर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस , 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।