गैजेट

iQoo Neo 6 भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ 12 मिनट में होगा 50% चार्ज

iQOO Neo 6 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज और रैम में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

May 31, 2022 / 01:24 pm

Bani Kalra

मिड रेंज सेगमेंट में iQOO Neo 6 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज और रैम में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस फोन में 4D गेम वाइब्रेशन भी है जिसके साथ X-Axis लिनियर मोटर का सपोर्ट है।साथ ही इसका डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि इसे यूथ को टारगेट करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

 

iQoo Neo 6 के फीचर्स:

 

iQoo Neo 6 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है जबकि फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें लिक्विड कूलिंग वेपर चेंबर भी है जिसकी मदद से फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं आएगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। फोन में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। फोन का कुल वजन 190 ग्राम है।

कैमरा सेटअप:

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी:

iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कीमत और उपलब्धता:

 

कीमत की बता करें तो नए iQOO Neo 6 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि 12GB+256GB वेरिनेंट की कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है। इस फोन को Dark Nova और Cyber Rage कलर में खरीद सकते हैं। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेटं करने पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।

 

 

Hindi News / Gadgets / iQoo Neo 6 भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ 12 मिनट में होगा 50% चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.