गैजेट

हुई भविष्यवाणी, iphone 6 के बाद सबसे अधिक बिकने वाला फोन होगा iphone 12

iphone 6 और iphone 6 plus वर्ष 2014 में लॉन्च हुए थे। ये दोनों आईफोन उस वक्त अपनी स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे।

Oct 19, 2020 / 05:36 pm

Mahendra Yadav

iphone 12

iphone निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही iphone 12 के अंतर्गत
4 नए मॉडल्स लॉन्च किए। लॉन्च से पहले ही iphone 12 चर्चा में आ गया था। यूजर्स इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे। लॉन्च के बाद लोग इसे खरीदने में काफी दिलचस्ती दिखा रहे हैं। इससे पहले Apple का iphone 6 भी इसी तरह से पॉपुलर हुआ था। अब
ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की है कि एप्पल का नया iphone 12 इसके iphone 6 और iphone 6 plus से भी अधिक बिकेगा।
वर्कर्स के लिए अधिक बोनस का ऐलान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने एसेम्बली लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए पहले से अधिक बोनस का ऐलान किया है, जिससे कि वे iphone 12 की डिमांड को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें। इसका कारण यह है कि iphone 12 और iphone 12 Pro के लिए काफी प्री-ऑर्डर आए हैं।
यह भी पढ़ें—Samsung ने चार्जर की फोटो पोस्ट कर Apple पर कसा तंज, लिखी ऐसी बात

स्क्रीन के कारण पॉपुलर हुए थे iphone 6
बता दें कि iphone 6 और iphone 6 plus वर्ष 2014 में लॉन्च हुए थे। iphone 6 में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई थी और iphone 6 plus में 5.5 इंच की स्क्रीन। ये दोनों आईफोन उस वक्त अपनी स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे।
iPhone 12 के फीचर्स
बता दें कि एप्पल ने हाल ही एक वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया। इसमें चार नए iPhone 12 मॉडल्स iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए गए। इनके फीचर्स की बात करेें तो सभी मॉडल्स को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इनमें एप्पल के बेहतर 5nm प्रोसेस पर डिवेलपर किए गए A14 Bionic चिपसेट लगाए गए हैं। इसके अलावा इनमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और सेरेमिक शील्ड का प्रटेक्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें—Diwali Bumper Offer:Apple की तरफ से iPhone 11 खरीदने पर AirPods मिलेगा फ्री,17 से सेल होगी शुरू

iPhone 12 की कीमत
iPhone 12 की कीमत की बात करें तो इसके 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,900 रुपए रखी गई है। वहीं 128GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपए है। 256GB मॉडल की कीमत 94,900 रुपए रखी गई है। iPhone 12 ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, वाइट और रेड कलर में उपलब्ध है।

Hindi News / Gadgets / हुई भविष्यवाणी, iphone 6 के बाद सबसे अधिक बिकने वाला फोन होगा iphone 12

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.