गैजेट

ये है 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स में किसने बनाई जगह

कोरोना की वजह से स्मार्टफोन इंडस्ट्री को भी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बावजूद वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के चलते स्मार्टफोन्स की बिक्री भी हुई।
टॉप 10 में शाओमी का सिर्फ Redmi Note 9 Pro ही अपनी जगह बनाने में सफल हुआ।

Feb 26, 2021 / 08:02 pm

Mahendra Yadav

साल 2020 कोरोना वायरस की वजह से सभी के लिए मुश्किलों भरा रहा। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हो गए। व्यापार—धंधों पर भी बहुत फर्क पड़ा। इस दौरान स्मार्टफोन इंडस्ट्री को भी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बावजूद वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के चलते स्मार्टफोन्स की बिक्री भी हुई। अब एक रिपोर्ट आई है, जिसमें यह बताया गया है कि साल 2020 में कौन सा स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिका। रिसर्च फर्म Omdia के मुताबिक, वर्ष 2020 में iPhone 11 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। बता दें कि iPhone 11 साल 2019 में लॉन्च हुआ था। 2020 में यह आईफोन सेल्स चार्ट में टॉप पर रहा।
बिकी इतनी मिलियन यूनिट्स
रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में Apple iPhone 11 की 64.8 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई। बता दें कि स्मार्टफोन सेल्स के मामले में Apple लगातार दूसरी बार टॉप पर रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 में iPhone XR सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था। वहीं 2019 में iPhone 11 दूसरे नंबर पर था। अब 2020 में iPhone 11 पहले नंबर पर आ गया।
दूसरे और तीसरे नंबर पर भी iPhones
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी iPhones ही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर iPhone SE है। वहीं तीसरे नंबर पर iPhone 12 रहा। बता दें कि iPhone 12 को कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था। अब iPhone 12 की काफी डिमांड है।
टॉप 10 की लिस्ट में ये ब्रांड्स भी शामिल
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iPhone के 5 मॉडल शामिल हैं। इनमें iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini के नाम भी शामिल हैं। वहीं इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर सैमसंग के फोन हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर Galaxy A51 है और पांचवे नंबर पर Galaxy A21s है। टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सैमसंग के चार डिवाइस शामिल हैं। वहीं टॉप 10 में शाओमी का सिर्फ Redmi Note 9 Pro ही अपनी जगह बनाने में सफल हुआ।

Hindi News / Gadgets / ये है 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स में किसने बनाई जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.