Infinix Zero Ultra Series के फीचर्स
Infinix Zero Ultra 5G में 6.8 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेसोलुशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मिल जाएगा। Infinix Zero Ultra में 200MP प्राइमरी कैमरा और बैक में दो कैमरा मिल जाएंगे। जिसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का मैन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर से भी लैस मिलेगा।
Infinix में 4500mAh की बैटरी मिलेगी,जो 180W टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही यह 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड भी किया जा सकता है। Infinix Zero Ultra की कीमत Phoneev पर लीक हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसे करीब 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है । यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 10 जनवरी को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे फ़ास्ट स्मार्टफोन! सबसे ताकतवर प्रोसेसर से मिलेगी रफ्तार
Infinix Zero Ultra के फीचर्स
वहीं बात Infinix Zero 20 की करें तो इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये हो सकती है और इस फ़ोन को 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Infinix Zero 20 में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाएगा।
इस फ़ोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। यह स्मार्टफोन 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मिल जाएगा। वहीं फ्रंट में 60MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाएगा।