गैजेट

Infinix ने भारत में लॉन्च किये दो सस्ते स्मार्ट टीवी, कीमत 11,999 से शुरू

Infinix ने भारत में अपने दो नए किफायती स्मार्ट टीवी Infinix X3, 32 इंच और 43 इंच को लॉन्च कर दिए हैं। ये टीवी आंखों की सुरक्षा के लिए खास तौर पर तैयार किये हुए हैं।

Mar 13, 2022 / 12:43 am

Bani Kalra

सस्ते स्मार्ट टीवी के आने से अब मार्केट में ग्रोथ देखने को मिली है, अब स्मार्ट टीवी भी आम ग्राहकों की पहुंच में हैं। कंपनियां मार्केट को समझते हुए और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते नए-नए मॉडल ला रही हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपने दो नए किफायती स्मार्ट टीवी Infinix X3, 32 इंच और 43 इंच को लॉन्च कर दिए हैं। ये टीवी आंखों की सुरक्षा के लिए खास तौर पर तैयार किये हुए हैं। इतना ही नहीं इनमें क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है।

 

कीमत और उपलब्धता

सबसे पहले बात करते हैं कीमत की तो Infinix X3 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है जबकि 43 इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों टीवी की बिक्री flipkart पर शुरू होगी। इतना ही नहीं अगर आप इन दोनों टीवी को 12-16 मार्च तक फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको Infinix Snokor (iRocker) ईयरबड्स महज 1 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाला मॉडल एक HD ready है जिसका रिजॉल्यूशन 1336×768 पिक्सल है। जबकि कंपनी का 43 इंच वाला मॉडल Full HD है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। दोनों टीवी के साथ Anti Blue Ray टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। ये दोनों ही टीवी HDR10 को भी सपोर्ट करते हैं।

परफॉरमेंस के लिए इन टीवी में क्वॉडकोर Realtek RTD2841 प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही ये 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आते हैं । साउंड के लिए 32 इंच वाले टीवी में 20W के साथ 2 स्पीकर्स लगे हैं जबकि 43 इंच वाले मॉडल में भी दो स्पीकर हैं लेकिन आउटपुट 36W का है। दोनों टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, एक इथरनेट, mini YPbPr video आउटपुट पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।

Hindi News / Gadgets / Infinix ने भारत में लॉन्च किये दो सस्ते स्मार्ट टीवी, कीमत 11,999 से शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.