कीमत और उपलब्धता
Infinix Zero Book के Core i5 वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है जबकि Core i7 वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है। Infinix Zero Book Ultra के Core i9 मॉडल 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Core i9 में एक 32GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी की कीमत 84,990 रुपये है। सभी मॉडल्स को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है, जिसकी सेल 3 फरवरी से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: 108 MP कैमरे के साथ नया Poco X5 Pro स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च
फीचर्स
Infinix Zero Book सीरीज 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits की है। इन लैपटॉप में 178 डिग्री व्यूविंग एंगल भी मिलता है। ये Windows 11 Home पर काम करती है। इनमें साथ ही कंपनी ने इसमें Full HD वेबकैम भी दिया है।
इन लैपटॉप की बैटरी 70Wh की है, जिसमें 96W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इनमें दो AI noise कैंसिलेशन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिसमें 4 स्पीकर DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ मिलते हैं। इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज 12th जनरेशन Core i5 (i5-12500H) / i7 (i7-12700H) / i9 (i9-12900H) प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Iris Xe graphics सपोर्ट मिलता है।